हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं। इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने जीत दर्ज की है। विनेश फोगाट ने बीजेपी प्रत्याशी योगेश कुमार को 6015 वोटों से मात दी। वहीं विनेश फोगाट के सामने एक और रेसलर थीं। दरअसल, आप ने विनेश के खिलाफ WWE की रेसलर कविता रानी को उतारा था। कविता रानी को महज 1280 वोट मिले। बता दें कि विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले वहीं बीजेपी प्रत्याशी योगेश कुमार को 59065 वोट मिले। जुलाना से जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कहा कि मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। इससे पहले विनेश फोगाट ने कहा यह जीत हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है, जो संघर्ष के रास्ते को चुनती है। देश ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उसे मैं हमेशा बनाए रखूंगी। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।