समग्र शिक्षा, बूंदी के अधिकारी पहुंचे प्रशिक्षण शिविर के दौरान

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

नैनवां, ब्लॉक के वरिष्ठ अध्यापकों व लेवल-2 के शिक्षक -शिक्षिकाओं के चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण के दौरान समग्र शिक्षा अभियान बूंदी कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमावत व मुकेश नागर प्रशिक्षण स्थल बी आर सी कार्यालय जजावर मोड़, नैनवां पहुंचे और प्रशिक्षण का अवलोकन करने पर संतोष जाहिर किया।संभागियों से प्रशिक्षण व्यवस्थाओं व प्रशिक्षण की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नैनवां अनिल गोयल ने प्रशिक्षण को मनोयोग से लेने तथा सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक महोदय, नैनवां शंकर लाल मीणा ने संभागियों को विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों के नैतिक, सामाजिक व भावनात्मक पक्ष को भी मजबूत करने पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सन्दर्भ व्यक्ति लक्ष्मण लाल माली ने ब्लॉक कार्यालय व संभागियों की ओर से आत्मिक स्वागत सत्कार किया। ब्लॉक कार्यालय सन्दर्भ व्यक्ति शान्ति लाल नागर ने बताया कि नैनवां ब्लॉक के वरिष्ठ अध्यापकों व लेवल- 2 के शिक्षकों को दो चरणों में कुल 6बैचों में 245संभागियों को आमंत्रित किया गया हैं। कार्यक्रम का संचालन दक्ष प्रशिक्षक किशन लाल कहार ने किया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान संभावित नवंबर माह में होने वाले राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण -2024 को लेकर दक्ष प्रशिक्षक सुशील चन्द्र शर्मा,किशन लाल कहार, श्याम सुंदर गुप्ता व हेमन्त कुमार नागर ने आकलन टूल निर्माण की प्रक्रिया संशोधित ब्लूम टेक्सोनोमी अनुसार, विद्यालय आधारित आकलन उपकरण,कार्यनीतियां , राष्ट्रीय सर्वेक्षण की आवश्यकता , कक्षा 3,6,व9 के राष्ट्रीय सर्वेक्षण को लेकर आवश्यक जानकारियां आदि मोड्यूल की विषयवस्तुओं पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान शिविर प्रभारी की भूमिका का उप प्रधानाचार्य मस्तराम मीणा ने निर्वहन किया।