आगामी रंगोत्सव और दौल यात्रा की तैयारी समस्त रोहा क्षेत्र के रोहा, चापरमुख, फुलोगुडी, बारहपुजीया,मठरबडी,पश्चिम कचुवा,श्रीदिहींग सत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनता द्वारा जोरशोर से करते आने के क्रम में आज रोहा बाजार में रंगबिरंगे रंगों की काफी दुकानें लगी जिसमें विभिन्न तरह रंगबिरंगी रंगों के साथ ही बच्चों के लिए कई तरह की पिचकारी खरिदते हुवे परिलक्षित हुवा और रोहा बाजार रंग बिरंगें रंगों से सजा गया।मालोम हो की रोहा के विभिन्न क्षेत्रों में आगामी छह मार्च से दौल यात्रा शुभारंभ होने के साथ ही सात मार्च को हेलीका दहन और आँठ मार्च को लोग मिलजुल के अपने परिवार और मित्रों के साथ होली खेलेंगे।साथ ही रोहा शाखा मारवाड़ी युवा मंच ने दी जानकारी के अनुसार आगामी आँठ मार्च को संध्या होली प्रीति सन्मिलन का आयोजन होगा।
रंगोत्सव:-रंग बिरंगे रंगों से सजा रोहा बाजार। 7 को होलीका दहन और 8को छारंडी। 6मार्च से रोहा के विभिन्न क्षेत्रों में श्री दौल यात्रा शुरू।
![](https://i.ytimg.com/vi/_lmJe3eiqA4/hqdefault.jpg)