बाड़मेर। जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभियान मे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी का संदेश देने के लिए लीफ आर्टिस्ट खेतेश गोयल ने पीपल के पत्ते पर नवो बाड़मेर का संदेश उकेरते हुए जिला कलक्टर टीना डाबी को लीफ आर्ट तस्वीर भेंट की।

 जिला कलक्टर टीना डाबी ने लीफ आर्टिस्ट खेतेश गोयल की अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन को नवो बाड़मेर अभियान से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। लीफ आर्टिस्ट खेतेश गोयल ने पीपल के पत्ते पर नवो बाड़मेर एवं श्रमदान के प्रतीक के तौर पर ऊंट एवं इस पर सवार झाडू लिए हुए व्यक्ति को उकेरते हुए आमजन से सफाई अभियान मे सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि लीफ आर्टिस्ट खेतेश गोयल समय-समय पर इस तरह की कला के जरिए सामाजिक सरोकार के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाते रहे है। उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है।