जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना देईखेड़ा के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा पोक्सो एक्ट के प्रकरण मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए 6 माह से फरार चल रहे आरोपी मनीष केवट पुत्र बनवारी केवट उम्र 22 साल निवासी कुहान्जापुर पुलिस थाना बडौदा जिला श्योपुर (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।- दिनांक 13.03.2024 को पिडिता के पिता फरियादी ने उपस्थित थाना होकर पेश एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की कि दिनांक 8/3/2024 को हम सभी परिवार वाले शाम को खाना खाने के बाद घर पर सोय थे दिनांक 9/3/2024 को सुबह 6 बजे हम उठे तो मेरी लङकी घर पर नही मिली। हमारे मेन गेट दरवाजे की कुन्दी भी बाहर से लगी हुई थी फिर हम सभी परिवार वालो ने मेरी लडकी की आस पड़ोस व रिस्तेदारो मे तलाश की लेकिन उसका कोई पत्ता नहीं चला। मुझे शक है कि मेरी लङकी को मनीष s/o बनवारी केवट R/O कुहान्जापुर थाना बडोदा (MP) बहला फुसला कर भाग कर ले जा सकता है। इत्यादि रिपोर्ट पर सुसंगत धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।