राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं से मिलने पर केरल सरकार ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एमआर अजित कुमार का तबादला कर दिया है। उनको राज्य की कानून-व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारी से हटाकर सशस्त्र पुलिस बटालियन में तैनात किया गया है।

रिपोर्ट के बाद सीएम ने लिया एक्शन

खुफिया एडीजीपी मनोज अब्राहम को कानून-व्यवस्था का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य के पुलिस प्रमुख के नेतृत्व वाली एक विशेष टीम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की जांच के बाद यह निर्णय लिया।

कई दलों के निशाने पर थे अजित

संघ नेताओं से मिलने के कारण अजित कुमार विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ एलडीएफ के घटक दल भाकपा के निशाने पर थे। कहा जा रहा है कि अजित कुमार ने दिसंबर 2023 में त्रिशूर में संघ के शिविर के दौरान आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले से मुलाकात की थी।

कुछ महीने पहले तिरुअनंतपुरम में राम माधव से मुलाकात करने की बात भी कही जा रही है। भाकपा के राज्य सचिव बिनाय विश्वम ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है।