कोटा थर्मल कॉलोनी में तीन दिवसीय डांडिया गरबा महोत्सव 2024का शानदार आगाज हुआकोटा थर्मल कॉलोनी में 1st डांडिया गरबा महोत्सव 2024का आयोजन किया गया। श्रीमान एम एल मीणा (मुख्य अभियंता महोदय,KTPS) ने मां दुर्गा भवानी की पूजा कर डाण्डिया के पहले दिन की शुरूआत की।डांडिया गरबा महोत्सव में थर्मल कॉलोनी वासियों में काफी उत्साह देखा गया। शानदार आगाज हुआ।