पन्ना।

ग्राम पंचायत गौरा तहसील कार्यालय देवेन्द्रनगर से अलग कर तहसील कार्यालय पन्ना में जोड़े जाने सौंपा ज्ञापन।

मांगे पूरी न होने पर दी विधानसभा व लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की चेतावनी।

एंकर

ग्राम पंचायत गौरा को देवेंद्रनगर तहसील कार्यालय से अलग कर तहसील कार्यालय पन्ना में जोड़े जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम कलेक्ट्रेट में आवेदन सौंपा और मांग पूरी न होने पर दी विधानसभा व लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की चेतावनी।

बीओ

ग्रामीणों ने बताया कि वह ग्राम गोरा पटवारी हल्का नंबर 12 तहसील देवेंद्रनगर विगत 6 वर्षों से मांग कर रहे हैं कि हमारे हल्का की तहसील कार्यालय देवेंद्रनगर से अलग कर तहसील कार्यालय पन्ना में जोड़ा जाए ग्राम गोरा से तहसील कार्यालय देवेंद्रनगर की दूरी लगभग 80 किलोमीटर पड़ती है जबकि कोई सीधा रास्ता ना होने के कारण सभी किसान एवं ग्राम वासियों को पन्ना होकर जाना पड़ता है कभी-कभी साधन उपलब्ध ना होने की वजह से 1 दिन में किसान और ग्रामवासी वापस अपने गांव भी नहीं आ पाते हैं वर्ष 2013 में ग्राम वासियों के द्वारा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया गया था जिसके परिपेक्ष में विधानसभा गुनौर के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बागरी द्वारा विधानसभा में इस आशय की मांग की गई थी इस संबंध के परिपेक्ष्य में पूर्व में राजस्व कलेक्टर महोदय से अभिमत चाहा गया था लेकिन आज दिनांक तक हमारे ग्राम को तहसील देवेंद्रनगर से हटाकर तहसील पन्ना में नहीं जोड़ा गया ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो समस्त ग्रामवासी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।