राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लंबे समय के बाद जोधपुर पहुंचे. जोधपुर पहुंचने के बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश की वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. इस मामले में बीजेपी के नेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है. राठौड़ ने गहलोत के बयान पर कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय की सरकार के जोकर पेपर लीक मामले में पकड़े जा रहे हैं.बता दें कि राजेंद्र राठौड़ सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन के बाद उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए जोधपुर आए हुए हैं. इस दौरान गहलोत के बयान के बाद उनका पलटवार सामने आया है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 'जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तो इन्हीं कांग्रेस के जोकरों ने पेपर लीक करने की झड़ी लगा दी थी. बहुत से लोग पर्दे के पीछे है और बहुत से किरदार और सामने आने वाले हैं. प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है.' भाजपा नेता ने कहा कि 'सरकार ने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे वह 50 फीसदी से ज्यादा पूरे हो चुके हैं, इसलिए उन्हें यह सर्कस लग रहा है. गहलोत अपनी खुद की सरकार के कार्यकाल को याद करें तो ज्यादा बेहतर है. उनकी सरकार जर्जर कानून व्यवस्था छोड़कर गई थी. कांग्रेस के सरकार के दौरान ब्यूरोक्रेसी ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार के रंग में रंगी हुई थी. आज उसी को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल लगे हुए हैं. सीएम ने काफी कुछ सिस्टम को ढर्रे पर ला दिया है.'

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं