नमाना कस्बे के तेजाजी चौक मंदिर परिसर में चल रहे मां चामुंडा नवयुवक मंडल द्वारा गरबा डांडिया,

गरबा डांडिया कार्यक्रम के चौथे दिन नवयुवक मंडल के सदस्यों के द्वारा नमाना के नवनियुक्त व्यापार मंडल के सदस्य अरविंद चित्तौड़ा सहित उनकी टीम का माला व साफा पनाकर किया स्वागत,

इस दौरान सदस्य हरिसिंह हाडा कुंज बिहारी सुमन सोनू सुमन व लोकेश सुमन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि स्थापना के साथ ही गरबा डांडिया का कार्यक्रम भी रखा जिसमें आसपास की महिला व बालिकाएं गरबा डांडिया खेलने में रोजाना भाग लेती है, हेमंत सेन आकाश गुर्जर दयाराम गुर्जर ने बताया कि गरबा डांडिया खेलने में प्रथम स्थान आने वाले को समिति सदस्यों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा, समिति सदस्यों ने कहा कि धार्मिक आयोजन करने से भाई चारा कायम रहता है,