स्वामी शांति प्रकाश सेवा समिति गुमानपुरा कोटा द्वारा हर महीने की तरह माह के प्रथम रविवार को स्वामी शांति प्रकाश सेवा समिति गुमानपुरा द्वारा 200 जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन बांटा गया,जो पिछले 7 सालों से निरंतर चालू है।
आज के विशिष्ट अतिथि लेडी सिंघम कोटा एसपी डॉक्टर अमृता दुहान एवं अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा में शामिल अखाड़े की महिला मातृशक्ति का शॉल पहनाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में संरक्षक ओम आडवाणी महामंत्री महेंद्र वासवानी पुरुषोत्तम छाबड़िया राम भाटिया शमशेर परमाणी रवि बृजवानी प्रताप बजाज भुवनेश बबलानी आदि और सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे