खेत के गड्ढे में मिला सड़क किनारे शव, इटावा पुलिस जुटी जांच में

इटावा

   शहनावदा - इंद्रगढ़ स्टेट हाईवे 120 पर रामपुरिया गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई इसकी सूचना ग्रामीणों ने इटावा पुलिस को दी जिसके बाद इटावा एसएचओ मांगेलाल यादव पुलिस टीम सहित पहुंचे इस दौरान शव के पास एक ही मोटरसाइकिल भी मिली। वही पुलिस ने शव को गड्ढे में भरे पानी से निकाला जिसके बाद

मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय राजोपा गांव निवासी रामू बंजारा के रूप में हुई। हालांकि घटना की परिस्थितियों को देखकर 

 माना जा रहा है कि असंतुलित होकर बाइक सवार रामू बंजारा सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। 

 वही मृतक के शव को इटावा अस्पताल में रखवा दिया है। वही परिजनों ने बताया कि मृतक रामू रात्रि को किसी परिचित को छोड़ने निंमसरा गांव गया था वहां से लौटते समय यह घटना घटित हुई । हालांकि इटावा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ।