बाड़मेर, नवो बाड़मेर अभियान के तहत रविवार को श्रमदान से वेणासर तालाब की सूरत बदल दी गई l करीब छह घंटे तक चले सफाई अभियान में सैकड़ो युवाओं एवं स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही l इस दौरान बबूल के पौधों की कटाई के साथ गंदगी के ढ़ेर हटाए गए l श्रमदान को लेकर युवाओं के साथ स्थानीय नागरिक खासे उत्साहित नजर आए l बाड़मेर शहर में नवो बाड़मेर के जरिए चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशन में रविवार को यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, आयुक्त विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रीतम सिंह भूरटिया एवं तनोट डिफेन्स एकेडमी के निदेशक घेवर सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया गया l रविवार प्रात : 5 बजे मांगू सिंह बिशाला और महावीर सिंह चूली के निर्देशन में तनोट डिफेन्स एकेडमी एवं स्थानीय करीब 200 युवाओं ने सफाई अभियान की शुरुआत की l वेणासर तालाब में छह घंटे तक चले सफाई अभियान के दौरान बबूल के पौधों की कटाई के साथ कचरे के ढ़ेर हटाए गए l मानव श्रृंखला बनाकर दिया अभियान को अंजाम* वेणासर तालाब की गहराई अधिक होने के कारण कचरा ट्रैक्टर ट्रालियों तक पहुंचाना काफ़ी मुश्किल था l ऐसे में युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाते हुए एक - दूसरे को तगारियां पकड़ाते हुए सफाई के कार्य को अंजाम दिया l जिला कलक्टर की पहल रंग लाई- नवो बाड़मेर अभियान की शुरुआत के बाद जिला कलक्टर को अवगत कराया गया था कि पुराने जल स्त्रोत वेणासर तालाब में लोग खुले में शौच जा रहे है l इसमें कचरे के ढ़ेर लगे हुए है l इसके जीर्णोद्धार की जरूरत है l इस परतनोट डिफेस एकेडमी को गोद दिया गया l रविवार को भी सफाई अभियान के दौरान जिला कलक्टर ने लगातार मोनेटरिंग करते हुए निर्देशित किया l लोग जुड़ते गए, कारवां बन गया* वेणासर तालाब में सफाई अभियान चलाने में पहली समस्या मेंन पॉवर की थी, इसके लिए तनोट डिफ़ेस एकेडमी के निदेशक घेवर सिंह आगे आए l संसाधनों का जिम्मा नगर परिषद ने संभाला lbवार्ड के लोग श्रम दान कर्मियो के सेवा के लिए तत्पर रहे l अभियान के दौरान चार ट्रॉली कचरा और प्लास्टिक निकाला गया l करीबन 400 बबूल काटकर बाहर लाए गए l सुखी घास को हटाया के साथ प्लास्टिक रैपर एवं बोतलों को एकत्रित किया गया l इस दौरान करीब 200 मीटर रंग रोगन का कार्य भी दीवार पर किया गया l वार्डों में चला सफाई अभियान :* नवो बाड़मेर अभियान के तहत रविवार को विभिन्न वार्डो में सफाई अभियान चलाया गया l इस दौरान कचरा हटाने के साथ बबूल की झाड़ियों की कटाई का कार्य करवाते हुए रास्तों को खुलवाया गया l