अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण मंच की बैठक हुई आयोजित

टोंक:- अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण मंच की बैठक रविवार को बंमोर रोड स्थित रैगर समाज धर्मशाला मे आयोजित हुई। प्रदेशाध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस जेपी विमल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें महासचिव आशाराम मीणा ने न्यायालय द्वारा उप वर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर पर विचार व्यक्त किए तथा संगठन की मजबूती के बारे में बताया। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गोठवाल बताया कि वर्गीकरण के दुष्परिणाम के बारे में बताकर अनुसूचित एवं जनजाति को एक होने पर जोर दिया। प्रदेशाध्यक्ष जे पी विमल ने संगठन की रीति-नीति के बारे में बताया तथा सभी को एकजुट होकर सुप्रीम कोर्ट के न्यायालय द्वारा खारिज की पुनविचार याचिका के विरोध में लयबद्ध होकर संघर्ष करने की अपील की। भारत बंद व न्यायालय के निर्णय की समीक्षा करके आगामी रणनीति बनाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार मेहता, रैगर महासभा जिलाध्यक्ष शंकर लाल हाथीवाल, पन्नालाल चन्देल, ओमप्रकाश धवलपुरिया सहित अन्य मौजूद रहे।