कोटा. कनवास क्षेत्र के बास्याहेड़ी गाँव में देर रात को एक 6 फिट बड़ा मगरमच्छ आ गया, जिसकी सूचना ओमप्रकाश बंजारा ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रधुमन सिंह एवम क्षेत्रीय वन अधिकारी गुलाब चंद शर्मा के निर्देशन मे नाका प्रभारी राजवीर सिंह, नाका प्रभारी होशियार सिंह, सुभाष, हजारी लाल, कमलेश, सुरेश व वाहन चालक योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जहाँ पर कहीं ग्रामीण मगर को देखने के एकत्रित थे एवम बच्चों के द्वारा पत्थर फेंके जा रहे थे, सभी ग्राम वाशियों और बच्चों को समझाया की किसी भी वन्य जीव को नही मारना चाहिए उसकी सूचना तुरंत वन विभाग कार्यालय मे देनी चाहिए। इसके बाद मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू कर सावन भांदो डैम मे छोड़ दिया गया।