थाना बालोतरा द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में 03 मुलजिम आदम, सुमार व रतनखां गिरफ्तार।
श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार सुश्री मनीषा गुर्जर पुलिस उप अधीक्षक वृत बालोतरा के सुपरवीजन में श्री ओमप्रकाश थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में श्री उमेश विश्नोई उनि. मय पुलिस टीम द्वारा परम्परागत पुलिसिंग व तकनिकी साक्ष्य के आधार पर आसूचना संकलन कर हत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपी आदमखां, सुमारखां व रतनखां को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 03.10.2024 को राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर में जैर ईलाज भर्ती मजरूब मोईनुदीन ने पर्चा बयान दिये कि कल रात्रि को मैं अपने तीन साथियों के साथ मोटरसाईकिल पर घर जा रहा था कि इतने में पीछे से आई सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार अज्ञात लोगों ने मोटरसाईकिल के टक्कर मारकर हमें नीचे गिरा दिया तथा धारदार हथियार से मेरे कान, नाक, ललाट काट दिये वगैरा पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 126 (2), 115(2), 109(1), 191(2), 191(3) 190 बीएनएस, 2023 में दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में अज्ञात मुलजिमान का परम्परागत पुलिसिंग, तकनिकी सहायता एवं आसूचना के आधार पर कल दिनांक 05.10.2024 को मुलजिम आदमखां, सुमारखां व रतनखां को दस्तयाब कर बाद अन्वेषण पूछताछ के प्रकरण में गिरफ्तार किये गये। प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में अन्वेषण कर मुलजिमानों को पेश अदालत कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जायेगा।
गिरफ्तार मुलजिमः - 01. आदमखां पुत्र गफूरखां जाति तेली मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी जसेका गांव पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर,
02. सुमारखां पुत्र ईषाकखां जाति तेली मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी जसेका गांव पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर,
03. रतनखां पुत्र आरबाखां जाति तेली मुसलमान उम्र 38 वर्ष निवासी जसेका गांव पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर।
मुलजिम आदमखां का आपराधिक रेकर्ड:-
क्र.सं.
प्रकरण संख्या/दिनांक
117/15.11.2021
498ए, 323, 406 भादसं
पुलिस थाना
रामसर
पुलिस टीमः-
01. उमेश विश्नोई उनि. पुलिस थाना बालोतरा,
02. श्री करनाराम हैड कानि 424 पुलिस थाना बालोतरा,
03. श्री रूपाराम कानि 1229 पुलिस थाना बालोतरा,
04. श्री देवाराम कानि 1322 पुलिस थाना बालोतरा।