टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ आज यानी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। रात 9 बजे शो का ग्रैंड प्रीमियर होना है लेकिन इस सीजन के शुरू होने से पहले ही फैंस को बड़ा झटका लगा है।चर्चा थी कि एक्ट्रेस निया शर्मा शो का हिस्सा बनेंगी पर अब खुद निया ने सोशल मीडिया पर यह कन्फर्म किया है कि वो शो का हिस्सा नहीं है। निया ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी। निया ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सॉरी उन सभी फैंस और शुभचिंतकों को जिन्हें मैंने निराश किया। आपका सपोर्ट देखकर मुझे हमेशा खुशी मिलती है। आपके प्यार और पागलपन ने मुझे लगभग घर के अंदर जाने के लिए मजबूर कर दिया था।आपने मुझे महसूस करवाया कि मैंने बीते 14 साल में क्या कमाया है। मैं नहीं कहूंगी कि मैंने इस अटेंशन को एंजॉय नहीं किया पर प्लीज मुझे दोष मत दीजिए। यह मैं नहीं थी।’ हालांकि, अभी इस मामले में एक और ट्विस्ट है। जहां निया ने BB18 का हिस्सा ना होना कन्फर्म किया है। वहीं बिग बॉस तक के मुताबिक, निया शो में कुछ दिनों के लिए बतौर गेस्ट एंट्री लेंगी।इन दोनों ही खबरों के सामने आने के बाद कुछ यूजर्स ने जहां निया को ट्रोल किया, वहीं कुछ ने एक्ट्रेस को समझदार बताया है।