लेबनान में जारी इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को शर्म आनी चाहिए। इजराइल उनके समर्थन के साथ या उसके बिना भी जीत हासिल करेगा।नेतन्याहू ने वीडियो जारी कर कहा कि इजराइल आतंक फैलाने वाले हिजबुल्लाह जैसी ताकतों से लड़ रहा है। सभी सभ्य देशों को इजराइल के पक्ष में मजबूती से खड़ा होना चाहिए। फिर भी राष्ट्रपति मैक्रों और अन्य पश्चिमी नेता इजराइल को हथियार देने पर रोक की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें शर्म आनी चाहिए।इस बयान के बाद मैक्रों के ऑफिस ने कहा कि फ्रांस इजराइल का पक्का दोस्त है। वह इजराइल की सुरक्षा का समर्थन करते हैं। अगर ईरान या उसके समर्थक इजराइल पर हमला करते हैं, तो फ्रांस हमेशा इजराइल के साथ खड़ा रहेगा।दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 5 अक्टूबर को कहा था कि इजराइल को गाजा में लड़ाई के लिए हथियार भेजने पर रोक लगनी चाहिए। फिर इसके बाद समस्या का हल निकालना चाहिए।