थाना पचपदरा द्वारा गाय का कुल्हाडी से पैर काटने वाला आरोपी सदीक गिरफ्तार।
श्री कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री दशरथ सिंह आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के निकटतम सुपरवीजन में श्री अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुलजिम सदीक खां को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 04.10.2024 को सुबह लगभग 11 बजे इतला प्राप्त हुई कि सरहद मौजा नवातला में एक गाय की बछड़ी का पांव काट दिया गया है। जिस पर पुलिस टीम मौका पर पंहुची। मौके पर गाय की बछड़ी का पिछला दाहिना पांव कटा हुआ होने से बछड़ी के ईलाज हेतु सम्बधित पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया जाकर ईलाज करवाया गया। परिवादी श्री देवाराम पुत्र नारणाराम जाति जाट निवासी सारणों की ढाणी नवातला ने उक्त घटना की रिपोर्ट पेश की जिस पर प्रकरण संख्या 356 दिनांक 04.10.2024 धारा 325 बीएनएस 2023 व राजस्थान गौजातीय पशु (वध प्रतिषेध तथा अस्थायी प्रवासन विनियमन) अधि. 1995 की धारा 10 में दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिसः- मुलजिम सदीकखां की दस्तयाबी बाबत पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिरी सूचना एवं तकनीकी सहायता से मुलजिम सदीकखां पुत्र नेकुखां जाति मुसलमान निवासी जवाहरपुरा पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा को दस्तयाब कर पूछताछ की जाकर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ अन्वेषण जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमः-
01. सदीक खां पुत्र नेकु खा जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी जवाहरपुरा पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा।
पुलिस टीमः-
01. श्री घमण्डाराम हैड कानि 479 पुलिस थाना पचपदरा, 02. श्री चूनाराम कानि 521 पुलिस थाना पचपदरा।