राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार प्रदर्शन

6 सितंबर, नैनवां। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक

कर्मचारी संघ के आव्हान पर उपखण्ड अधिकारी

कार्यालय पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर गत सरकार

द्वारा गठित कमेटी की दिनांक 9.9.2024 को

आयोजित बैठक में राजस्व विभाग, भू-प्रबंध

विभाग और उपनिवेशन विभाग के मंत्रालयिक

संवर्ग के कर्मचारियों के तहसीलदार पद पर

पदोन्नति के लिए आरक्षित कोटे में छेड़छाड़ करने

का प्रयास करने के विरोध में ज्ञापन देकर आधे

दिवस का कार्य बहिष्कार किया।

ब्लॉक प्रभारी बहाउद्दीन ने बताया कि अन्य

संगठनों के दबाव में राजस्व मंत्रालयिक

कर्मचारियों के कोटे में किसी प्रकार की छेड़छाड़

या आरक्षित पदों को कम किया जायेगा। तो

मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकाल के

लिए कार्य बहिष्कार/महापड़ाव अथवा जयपुर में

विशाल रैली कर आंदोलन किया जाएगा।, जिसके

समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी।

इस दौरान बहाउद्दीन मंसूरी, सोनू जैन, धनराज

सिंह, लोकेश नागर, लोकेश चौपदार, रूपेंद्र,

अंशु साहू आदि उपस्थित रहे।