भारत ने राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण फायरिंग रेंज में स्वदेशी रूप से विकसित VSHORADS मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.डीआरडीओ ने राजस्थान के पोखरण रेंज में विकास परीक्षणों के हिस्से के तौर पर बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली के तीन परीक्षण किए गए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षणों में शामिल डीआरडीओ, भारतीय सेना और उद्योग को बधाई दी और कहा कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह नई मिसाइल हवाई खतरों के खिलाफ सशस्त्र बलों को और अधिक तकनीकी ताकत बढ़ाएगी.रक्षा मंत्री के कार्यालय ने शनिवार को पोस्ट किया, "डीआरडीओ इंडिया ने पोखरण से चौथी पीढ़ी की तकनीकी रूप से उन्नत लघु हथियार प्रणाली VSHORADS के तीन उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सफल विकास में शामिल DRDO, भारतीय सेना और उद्योग को बधाई दी है."मिसाइलों का पिछले कुछ वर्षों से विकास किया जा रहा है और उम्मीद है कि ये कम दूरी पर दुश्मन के विमानों, ड्रोन और अन्य हवाई लक्ष्यों से निपटने के लिए बलों की अहम जरूरतों को पूरा करेंगी. सेना अपनी आवश्यकताओं के लिए रूसी इग्ला मिसाइलों पर निर्भर है, लेकिन पिछले एक दशक से अधिक समय से अपनी सूची को आधुनिक बनाने की आवश्यकता महसूस कर रही है. VSHORADS परियोजना में विकास सह उत्पादन भागीदार दो निजी कंपनियां हैं. इससे पहले शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग (IPRD) 2024 को संबोधित करते हुए विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत का समर्थन व्यक्त किया और इंडो-पैसिफिक में देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की मांग की.उन्होंने कहा, "भारत ने विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की लगातार वकालत की है और क्षेत्रीय संवाद, स्थिरता और सामूहिक विकास को बढ़ावा देने में आसियान की केंद्रीयता पर जोर देते हुए इंडो-पैसिफिक में देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की मांग की है."

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |