पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा है कि वे अपने प्रदर्शनों में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को आने का न्योता देंगे। पाकिस्तानी मीडिया 'द न्यूज इंटरनेशनल' के मुताबिक PTI के इन्फॉर्मेशन एडवाइजर बैरिस्टर अली सैफ ने इसकी जानकारी दी।जियो न्यूज चैनल के शो में सैफ ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का दावा करता है। पाकिस्तान की सरकार उन्हें यह दिखा रही है कि यहां प्रदर्शनों की कोई जगह नहीं है। उन्होंने इस्लामाबाद के बाहर 10 हजार कंटेनर खड़े कर दिए हैं।PTI नेता ने कहा, "हम चाहते हैं कि जयशंकर हमारी रैली को संबोधित करें, जिससे भारत को पता लगे कि पाकिस्तान भी एक मजबूत लोकतांत्रिक मुल्क है। यहां के लोग जरूरत पड़ने पर प्रदर्शन करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल जरूर करते हैं।" विदेश मंत्री जयशंकर 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान जाएंगे। यहां वे SCO के हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी। 2015 में सुषमा स्वराज के बाद यह किसी भारतीय मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा होगी।