इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दक्षिणी लेबनान के बाद अब उत्तरी लेबनान में भी हवाई हमले तेज कर दिए हैं। IDF ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 4 दिनों में उन्होंने 250 हिजबुल्लाह लड़ाकों को मारा है। इसके अलावा हिजबुल्लाह के 2,000 से ज्यादा सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है।CNN के मुताबिक लेबनान से 3 लाख लोग सीरिया चले गए हैं। लेबनान सरकार के मुताबिक अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देश छोड़ दिया है। इजराइली हमले बढ़ने के बाद ये आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इजराइली हवाई हमले की वजह से लेबनान को सीरिया से जोड़ने वाले हाईवे टूट गया है।बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह ईरान के हमले का जवाब कैसे देगा। उन्होंने इजराइल को ईरान के एटमी ठिकाने और तेल भंडारों पर हमला न करने की सलाह दी है।बाइडेन ने पत्रकारों से कहा कि कि अगर वे नेतन्याहू की जगह होते तो दूसरे विकल्पों के बारे में सोचते। उन्होंने ये भी कहा कि इजराइल-ईरान के बीच जंग नहीं होने वाली है। वे मिडिल ईस्ट में जंग रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।