फेसबुक में प्रोडक्ट इंजीनियरिंग डायरेक्टर के तौर पर लंबे वक्त तक काम करने चुके टेक एग्जीक्यूटिव आदित्य अग्रवाल को एपल का लेटेस्ट आईफोन 16 प्रो रास नहीं आया। इन्होंने X पर इसे समय की बर्बादी बताया। इन्होंने आईफोन 14 प्रो से 16 प्रो में अपग्रेड किया और कहा कि मैं अभी तक दोनों के बीच अंतर नहीं समझ पाया हूं।

 दुनियाभर में एपल की सबसे फ्लैगशिप iPhone 16 सीरीज का क्रेज छाया हुआ है। कंपनी ने लेटेस्ट सीरीज को बहुत से अपग्रेड फीचर्स और एपल इंटेलिजेंस के साथ पेश किया है। कंपनी के यह नए फीचर बहुत लोगों को पसंद आ रहे हैं। हालांकि भारत में जन्मे टेक एग्जीक्यूटिव आदित्य अग्रवाल को एपल का लेटेस्ट आईफोन ज्यादा रास नहीं आया। इन्होंने इसे 'वेस्ट ऑफ टाइम' यानी समय की बर्बादी बताया है। ऐसा इन्होंने क्यों कहा है आइए जानते हैं।

'वेस्ट ऑफ टाइम' है आईफोन 16 प्रो

आदित्य अग्रवाल को नए आईफोन 16 प्रो की खूबियां ज्यादा पसंद नहीं आई। अग्रवाल ने कहा मैंने iPhone 14 Pro से iPhone 16 Pro में अपग्रेड किया है और इन दोनों में ही मुझे कोई अंतर नहीं दिखा। नए फोन को ठीक से सेट करने में मुझे 24 घंटे लग गए। ऐसा लगता है कि यह समय की बर्बादी है। इन्होंने आगे कहा कि मुझे अभी तक एपल का 'एपल इंटेलिजेंस' समझ नहीं आया है। मैं समझ नहीं पा रहा कि यह क्या काम करता है।