फेस्टिव सीजन में लोग ज्यादा डिस्काउंट के लालच में कहीं से भी खरीदारी करने से नहीं कतराते। ज्यादा बचत करने के चक्कर में वह किसी भी फेक वेबसाइट या ऐप पर अपनी पर्सनल जानकारी भर देते हैं और पेमेंट भी कर देते हैं। लेकिन बाद में पता चलता है कि उनके साथ तो स्कैम हो चुका है। ऐसे में खुद को सेफ रखना एक बड़ी चुनौती है।
फेस्टिव सीजन के चलते अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल लाइव है। सेल में स्मार्टफोन समेत दूसरे डिवाइस पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। ऐसे में कुछ फेक ऐप भी हैं जो लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे हैं।
आम लोगों के लिए असली-नकली शॉपिंग ऐप की पहचान कर पाना भी मुश्किल है। जिसकी वजह से वह झांसे में आ जाते हैं। अगर इन फेक शॉपिंग ऐप से खुद को सेफ रखना चाहते हैं तो कुछ जरूरी चीजों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
कैसे करें फर्जी शॉपिंग ऐप की पहचान
अगर शॉपिंग के वक्त खुद को स्कैम से सेफ रखना चाहते हैं तो कुछ बारीकियां आपको पता होनी चाहिए। किन चीजों को परखकर आप फेक शॉपिंग ऐप की पहचान कर सकते हैं। यहां बता रहे हैं।