अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में लोकसभा अध्यक्ष बनने पर ओम बिरला व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल सहित 111 भामाशाहों, कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों को शाल दुपट्टा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व महामंत्री रमेश गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, भाजपा जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, शिव ज्योति ग्रुप के डायरेक्टर महेश गुप्ता, डॉ एमएल अग्रवाल, समाजसेवी संदीप अग्रवाल चांदीवाला थे।
अतिथियों ने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा दूसरों की सहायता करने में आगे रहता है। भगवान अग्रसेन का ध्वज अहिंसा और सूर्य का प्रतीक है। सूर्य की 18 किरणें 18 पुत्रों का प्रतिनिधित्व करती है। ध्वज में चांदी के रंग वाली ईंट और 1 रुपया भाईचारे एवं परस्पर सहयोग प्रदान करता है।
अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान किया गया। उसके बाद युवा अध्यक्ष सुमित जैन, सचिव लोकेश गुप्ता, महेंद्र मित्तल, अनिल अग्रवाल, अग्रवाल वैष्णव मोमियान पंचायत के चेतन मित्तल, नदी पार अग्रवाल समाज के अनूप सिंघल, औद्योगिक क्षेत्र से महेश अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, अग्रवाल समाज सेवा संस्था से सुनील गर्ग, सुरेश अग्रवाल, अग्रसेन सेवा समिति सुभाष नगर से रमेश गोयल, कैलाश चंद जैन, अग्रवाल महिला मंडल से सरिता सिंघल, सुनीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आरती गुप्ता, रिषीका गोयल, रोहित जैन, कुणाल अग्रवाल, लकी बंसल, मयंक अग्रवाल, शैल अग्रवाल, गौरव गोयल, तुषार मित्तल, धीरज गोयल, अशीन जैन, ब्रह्मानंद गर्ग, विकास अग्रवाल, अभिषेक गोयल, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. विपिन अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र गोयल, मयंक मित्तल, सुशील गर्ग, कुणाल अग्रवाल, मयंक जैन, गौरव गोयल, कृतिका सिंघल, पूजा अग्रवाल, दीपा मित्तल, शिल्पी, बबीता, चंचल, निरुपम, महिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, कमल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बनिया अग्रवाल, अंकित गर्ग सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।