एक प्रेस विज्ञप्ति में आकाश भार्गव निर्देशक शरीरदानी नेत्र दानी अमिता भार्गव स्मृति संस्थान ने बताया कि आज समाज कल्याण सप्ताह के तहत नयापुरा सिविल लाइन में संस्कार द चाइल्ड केयर सेंटर विशेष वर्ग बालक बालिकाओं को भोजन कराया गया।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

यह भोजन शरीरदानी नेत्रदानी स्वर्गीय अमिता भार्गव एवं स्वर्गीय कन्हैया लाल जी मित्तल की महीने की तिथि पर कराया गया इसमें मुख्य अतिथि केडीए के अभियंता श्रीमान नवीन सिंघल , स्काउट के यज्ञ दत्त हाड़ा जी ,पाठक ग्रुप के श्रीमान मुकुट पाठक जी,समाजसेवी चंद्रभान आहूजा जी रहे।

 बच्चों को भोजन कराने की व्यवस्था प्रदीप भार्गव, केशव मित्तल ,आकाश भार्गव ने करी प्रारंभ में केडीए के इंजीनियर नवीन सिंघल ने भोजन परोस कर शुरुआत करी केंद्र संचालक श्रीमान सुरेश चंद्र जी जैन व श्रीमती संगीता जैन ने सहयोग कर स्वर्गीय श्रीमती अमिता भार्गव शरीरदानी नेत्रदानी संस्थान के अध्यक्ष अरुण भार्गव ने सभी अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया। केशव मित्तल जी ने स्वागत किया नवीन सिंघल जी ने भविष्य में संस्थान की मदद करने के लिए कहा और मदद भी करी बच्चों ने बहुत ही उत्साह देखने को मिला व बच्चो ने भोजन का आनंद लिया ।