किसानों को डीएपी खाद के साथ जबरन नैनो पैकेट देना अनुचित  - हरिमोहन शर्मा
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर जताई नाराजगी

बून्दी। किसानों को डीएपी खाद के साथ जबरन नैनो पैकेट देने को अनुचित बताते हुए बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने किसानों को उत्पन्न समस्या के संबंध में जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर समाधान करने की मांग की।
पत्र के माध्यम से बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने जिला कलेक्टर को बताया कि बूंदी जिले के किसान नेताओं ने आवास पर आकर शिकायत दर्ज कराई है कि मार्केटिंग सोसायटी एवं अन्य संस्थाओं द्वारा किसानों को जबरन डीएपी खाद के साथ नैनो पैकेट दिया जा रहा है। जबकि किसानों को नैनो पैकेट की आवश्यकता ही नहीं है और किसानों को नैनो पैकेट के अतिरिक्त पैसे देने में भी समस्या होती है। बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने जब दूरभाष के माध्यम से उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति, बूंदी से वार्तालाप की तो उन्होंने बात को इधर-उधर घूमाते हुए राज्य सरकार की नीति का हवाला दिया। अगर यह राज्य सरकार का निर्णय है तो वह निंदनीय है और अगर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जबरन किसानों को यह नैनो पैकेट दिये जा रहा है तो वह भी गलत है।