बून्दी/डाबी

फ़रीद खान

लोडर चालक की लापरवाही से 13 वर्षीय बालिका की हुई दर्दनाक मौत,,*डाबी थाना क्षेत्र का मामला,

 बून्दी।जिले के डाबी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 27 दुदीकूड़ी कट के निकट एक लोडर चालक द्वारा लापरवाही से लोडर चलाते हुए 13 वर्षीय बालिका को बेरहमी से कुचल दिया।सूचना पर डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुँची ओर घायल बालिका को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु कोटा स्तिथ मेडिकल कॉलेज रैफर किया जहां उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई।डाबी थाना हेड-कांस्टेबल दामोदर मीणा ने बताया कि डाबी इंद्रा कॉलोनी निवासी मनीषा महावर पुत्री कैलाश चंद महावर उम्र 13 वर्ष को नेशनल हाइवे 27 दुदीकूड़ी कट के निकट एक लोडर चालक द्वारा लापरवाही से लोडर चलाते हुए बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी कोटा में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस द्वारा मृतक बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है ओर अग्रिम अनुसंधान जारी है।