टीकम जैन अध्यक्ष व मनीष जैन सर्वसम्मति से बने कार्यकारी अध्यक्ष
शीलोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र समिति की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

बून्दी। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन शीलोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र कमेटी सिलोर के तत्वाधान एवं परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से निर्माणाधीन मंदिर का निर्माण एवं विकास कार्य निरंतर चल रहा हैं। शीलोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र के समुचित रखरखाव व देखरेख के लिए गठित समिति की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव परम पूज्य मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र सागर में संपन्न हुए।


परम पूज्य मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य और आशीर्वाद एवं समिति संरक्षक सदस्यों के समक्ष निर्देशक पद पर हुकुमचंद जैन ‘काका’ कोटा एवं नरेंद्र जैन (सीटीओ) बूंदी, अध्यक्ष पद पर टीकम जैन बूंदी, कार्याध्यक्ष पद पर मनीष जैन धोवडा, महामंत्री पद पर सुनील सेठिया एवं कोषाध्यक्ष पद पर विमल जैन पटवारी को सर्वसम्मति से चुना गया। इस दौरान समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया। वहीं पर ही समिति उपाध्यक्ष, मंदिर निर्माण समिति, मंदिर व्यवस्था समिति, प्रचार प्रसार समिति, विधि सलाहकार समिति, राजनीतिक सलाहकार समिति, सदस्य निर्माण समिति का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया।