तलवास से मूलचंद शर्मा की रिपोट-
 बूंदी। जिले के तलवास ग्राम में संचालित श्रीमद गुरूकार्णी गुरुकुलम, तलवास में बुधवार रात्री को गुरूकुल मे अध्यनरत बच्चे सो रहे थे। कमरे में सो रहे बच्चों के चिल्लाने पर आग लगने का आभास हुआ व अन्य सभी बच्चों व गुरूकुल मे पढाने वाले गुरूजी ने तत्काल आग बुझाई। तलवास मे प्राथमिक चिकित्सा बाद नैनवां चिकित्सालय में दिखाने पर बूंदी चिकित्सालय के लिए भिजवा दिये गये। बूंदी चिकित्सालय से कोटा उपचार के लिए रेफर करने के बाद राजकीय महाराव भीमसिंह चिकित्सालय, कोटा मे उपचार किया जा रहा है। 
   जलने से प्रभावित बच्चे शिवशंकर शर्मा, रितेश शर्मा, अभिजीत शर्मा है। इस घटना की जानकारी फैलते ही तलवास मे शोक की लहर फैल गयी। सभी ने परमपिता परमेश्वर से सभी बच्चों को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
    इस घटना की जानकारी मिलने पर सी.आई. पुलिस थाना, देई ने मौका देखा। आवश्यक जानकारी प्राप्त की। जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक, नैनवां ने कोटा चिकित्सालय में सम्बंधित बच्चों से व गुरूकुल के आचार्य से जानकारी ली। तहसीलदार, नैनवां, नायब तहसीलदार, करवर ने भी मौका देखा व आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |