बून्दी के अभय मेवाड़ा ने राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
बून्दी। बाड़मेर में आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी 17/19 वर्षीय वुशू खेलकूद प्रतियोगिता में डिफेन्स सेकंडरी स्कूल बूंदी के छात्र अभय मेवाड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया।
विद्यालय के निदेशक अर्पित रावत ने बताया कि अभय मेवाड़ा ने 17 वर्ष आयु वर्ग में 45 किलोग्राम भार वर्ग में राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया हैं। छात्र मेवाड़ा का राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के ट्रायल के लिए चयन हुआ हैं। छात्र अभय मेवाड़ा ने कोच सुरेश कुमार वर्मा व हरि मोहन वर्मा के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
छात्र अभय मेवाड़ा द्वारा रजत पदक प्राप्त करने व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के ट्रायल के लिए चयनित होने पर विद्यालय परिवार के निदेशक विष्णु दत्त रावत, सुरेश कुमार जैन, राजू प्रजापत, यथार्थ जैन, बूंदी वुशू संघ के अध्यक्ष वर्धन विजय  , महासचिव सुरेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष हरिमोहन वर्मा, डॉ दिवाकर शर्मा, संयुक्त सचिव तरुण राठौर, कोषाध्यक्ष गजेंद्र कुमार तसीवाल, इमरान कादरी, सत्यनारायण वर्मा, शकील खान, वरिष्ठ खिलाड़ी रोहित सिंह, तारा सिंह ,जयराज, देवराज, तपिश वर्मा, यश वर्धन सिंह हाड़ा ने छात्र का अभिनन्दन करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |