Meaning of Tyre Numbers अपने सभी गाड़ियों के ऊपर कोई न कोई नंबर लिखा हुआ देखा होगा। इन सभी नंबरों का मतलब होता है। इन नंबरों के जरिए आप उस टायर से संबंधित सभी जानकारी के बारे में जान सकते हैं। इससे आप यह भी पता लगा सकते हैं कि किस टायर को लगवाने पर आपकी गाड़ी ज्यादा परफॉरमेंस देगी।
किसी भी गाड़ी के टायर पर लिखे गए अक्षरों से लेकर नंबर तक का खास मतलब होता है। अगर हम बात करें गाड़ी के टायर की, तो आपने कार या बाइक पर नंबपर लिखे हुए दिखाई देंगे। टायरों पर लिखाई देने वाले इन नंबरों का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है। ये नंबर आपको टायर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
टायर पर लिखे नंबर का मतलब
किसी बी गाड़ी के टायर पर 145/80 R12 74T कुछ इस तरह से नंबर लिखा हुआ देखा होगा। इस नंबर को आप छह पार्ट्स में डिवाइड करके समझ सकते हैं।
1. टायर की चौड़ाई
टायर पर लिखे 145/80 R12 74T में से सबसे आगे लिखे 145 नंबर उसकी चौड़ाई के बारे में बताता है। यह चौड़ाई मिलीमीटर में होती है। यह जितना लिखा होगा इसका सीधा मतलब है कि टायर की उतनी चौड़ाई है।