आगरा: एफबीआई का वांटेड अमेरिकी नागरिक मेरठ एसटीएफ ने संजय प्लेस स्थित केनरा बैंक से गिरफ्तार किया है। नागरिक के खिलाफ अमेरिका में यौन हिंसा के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद वह वहां से भागकर मुंबई आ गया था। आरोपी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
रत्नेश भूटानी मूल रूप से गाजियाबाद का रहने वाला है। 1996 में काम करने के लिए अमेरिका में गया था। वही एक अमेरिकन लड़की से शादी कर ली, जिसके बाद उसे वहां की नागरिकता मिल गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद वह वहां से भाग आया था। मेरठ एसटीएफ के अधीक्षक कुलदीप नारायण को सूचना मिली कि आरोपी आगरा के संजय प्लेस में है, उन्होंने टीम के साथ दबिश देकर आरोपी को कैनरा बैंक परिसर से गिरफ्तार कर लिया।