कोटा. कनवास कस्बे में स्थानीय दत्तात्रेय साधना आश्रम में हिंदू समाज के सभी जाति समाज प्रमुखों की सद्भावना बैठक संपन्न हुई। संघ के जिला विद्यार्थी कार्य प्रमुख सुनील अग्रवाल ने इस प्रकार की बैठको की आवश्यकता और भूमिकाओं पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह सुरेश गोचर ने बताया कि मुख्य वक्ता हुकम चंद डेरोलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भेदमुक्त समरसता युक्त संगठित हिंदू समाज वर्तमान समय की आवश्यकता है। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष रामपाल बैरवा ने समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को समाप्त कर संगठित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिन-जिन भी महापुरुषों ने जातीय भेदभाव के भेद का विरोध किया और समाज में समरसता और सद्भावना की स्थापना की उन सभी को पूजा जाता है। समरसता मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। बैठक का संचालन व्याख्याता मनीषराज ढूंढरा ने किया।