आईपीएल 2023 की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। पहला मैच 31 मार्च को CSK और GT के बीच खेला जाना है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया। टीम के कप्तान रहे ऋषभ पंत की जगह अभिषेक पोरेल होंगे। ये भी सवाल हैं कि यह अभिषेक पोरेल कौन हैं। क्योंकि, उनका नाम फैंस ने ज्यादा नहीं सुना हैदिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें अभिषेक पोरेल को भी बुलाया गया था। इसके बाद अब उनकी एंट्री दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हो गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि शुरुआती कुछ मैचों में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाएगी। क्योंकि, शुरुआत में सरफराज अहमद विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत कर सकते हैं

ऐसा रहा है अभिषेक पोरल का रिकॉर्ड

अभिषेक पोरेल अभी सिर्फ 21 साल के हैं। हालांकि, अभी उन्होंने बहुत ज्यादा क्रिकेट मैच खेला है। फिर भी वह प्रभावित करने में सफल रहे हैं। टी20 क्रिकेट की ही बात करें तो पोरल ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 रन बनाए हैं। वह इन तीन मैचों में 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थ। वह अंडर-19 विश्वकप में भारतीय अंडर-19 टीम के हिस्सा थे।प्रथम श्रेणी मैचों की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों में 695 रन बनाए हैं। उनके नाम छह अर्धशतक हैं। उन्होंने अब तक इसमें 58 कैच और 8 स्टंपिंग की है। आईपीएल की शुरुआत में वो टीम के साथ रहेंगे और सीनियर खिलाड़ियों से सीखेंगे। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी इस बार डेविड वॉर्नर करेंगे