वैष्णो देवी ज्योति मंदिर, दादाबाड़ी कोटा में नवरात्रि महोत्सव के तहत् गुरुवार को घट स्थापना की गई। वहीं दुर्गा सप्तशती और रामायण पाठ भी प्रारंभ किया गया। शाम को भव्य महा आरती में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान दुर्गा माता का आकर्षक श्रंगार किया गया था। मंदिर को विद्युत रोशनी से सजाया गया है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

प्रबंधक सनमीत सिंह ने बताया कि नवरात्र पर महाआरती, छप्पनभोग की झांकी के साथ माता का दरबार विशेष रूप से सजाया जाएगा। प्रतिदिन मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ, रामायण पाठ तथा शाम को महाआरती की जाएगी। आरती के बाद प्रसाद भी बांटा जाएगा। 

ज्योति मंदिर महिला मण्डल द्वारा पंचमी नवरात्र को शाम 5 बजे से कीर्तन किया जाएगा। दुर्गा अष्टमी को सुबह हवन, कन्या पूजन तथा ज्वारा विसर्जन किया जाएगा। शाम को आरती के पश्चात छप्पन भोग का प्रसाद तथा मातारानी का शृंगार बांटा जाएगा। नवमी पर विशेष आरती की जाएगी। वहीं 13 अक्टूबर को माता का आम भंडारा किया जाएगा।