केकड़ी/सरवाड़

फ़रीद खान

सरवाड़ में अंसारी समाज के 24जोड़ों का हुआ भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन 

भारतीय गंगा -यमुनी संस्कृति के हुए दर्शन                 

----केकड़ी। प्रसिद्ध धार्मिक नगरी सरवाड़ (केकड़ी )में अंसारी सम्मेलन इन्तेजामिया कमेटी की ओर से तीसरा अंसारियान इज्तेमाई शादी सम्मेलन सम्पन्न हुआ, जिसमें 24जोड़े निकाह के बाद विवाह बंधन में बँधे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी जाति -धर्म के आम -जनों और सभी पार्टियों के राजनेताओं ने सहयोग एवं शिरकत कर भारतीय गंगा -यमुनी संस्कृति का परिचय दिया।सभी वक्ताओं ने समय की बर्बादी, दान -दहेज और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से समाज को मुक्ति मिल सके इसके लिए सामूहिक विवाह सम्मेलनों के अनुसरण पर बल दिया। मो.फारूक उर्फ रोशन अली (सदर )मो.रईस अंसारी (सचिव )मुस्तकीम अंसारी (नायब सचिव )अलाउद्दीन अंसारी (खजांची )और पूरी टीम के सदस्यों ने आगन्तुक महानुभवों का स्वागत सत्कार किया। पांडाल में लगे शिक्षाप्रद कॉटेशन का नवीन प्रयोग सब को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा।इस आयोजन में कोटा से कवि -लेखक एवं समाजसेवी हलीम आईना ने अंसारी वेलफेयर सोसायटी की ओर से भाग लिया,मो.रफीक अंसारी (अजमेर ))तथा एडवोकेट एम.डी. अंसारी (नैनवाँ )भी उनके साथ रहे। अन्त में सभी उपस्थित लोगों ने दाल -पुड़ी, गुलाब जामुन, बर्फी, नमकीन के स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लिया।