भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। कई वर्षों बाद पट्टे मिलने के साथ बुधवार को सैकड़ो परिवारों का अपने आवास का मालिक बनने का सपना साकार हो गया। जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानों से आए 244 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए।

जिला स्तरीय समारोह के दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, बाड़मेर विधायक डा. प्रियंका चौधरी, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, जिला कलक्टर टीना डाबी, सभापति दिलीप माली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, समाजसेवी दिलीप पालीवाल ने विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु भूखंडहीन व्यक्तियों को पट्टे वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वर्चुअली लाभार्थियों से संवाद करने के साथ उपस्थित जन प्रतिनिधियों, लाभार्थियों एवं आमजन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली लाभार्थियों को पट्टे मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए कृत संकल्प है। पट्टे मिलने से हजारों लोगों के पक्के आवास का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से बेहतरीन कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आमजन को राज्य सरकार की जन कल्याण योजनाओं से लाभान्वित करवाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने लाभार्थियों को पटटे मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि कुछ समय बाद उनका पक्के आवास का सपना साकार होगा। राज्य सरकार की ओर से इन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से आमजन के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक बजट के जरिए प्रत्येक व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए पूरी मोनेटरिंग की जा रही है। उन्होंने बेहतरीन कार्यक्रम आयोजन के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मनोनीत सदस्य विक्रम सिंह तारातरा, मेघराज सिंह, रेखानाथ, माला जी लोहार, उपखंड अधिकारी वीरमा राम, विकास अधिकारी नवला राम, अतुल सोलंकी, रमेश सिंह इंदा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ो लाभार्थी उपस्थित हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वर्युअली लाभार्थियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डा. मुकेश पचौरी ने किया।

लाभार्थियों के चेहरों पर झलकी खुशी - जिला स्तरीय समारोह में पट्टे लेते लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी झलक पड़ी। उन्होंने बताया कि अब उनका पक्का आवास बनाने का सपना साकार होगा। पट्टे मिलने से उनका कई वर्षों का सपना साकार हो गया है । इसके लिए राज्य सरकार, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते है।

ग्राम सभाओं का आयोजन - राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर बुधवार को ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने बताया कि इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मॉडल ओडीएफ प्लस श्रेणी के गांवों को प्रमाण पत्र जारी करने के साथ सबकी योजना, सबका विकास का शुभारंभ किया गया। ग्राम सभाओं में विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु भूखंडहीन व्यक्तियों को पट्टा वितरण करने के अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, घर-घर जल प्रमाण पत्र, नल मित्र, आरपीएल प्रशिक्षण के लिए प्रक्षिणाथियों का चयन किया गया।