महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई

 नैनवा। सरस्वती सेकेंडरी स्कूल में महात्मा गांधी एवं प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संस्था प्रधान अनिल रंगीला ने गांधी जी के जीवन के बारे में मार्गदर्शन करते हुए। सत्य, अहिंसा, धर्म के मार्ग पर चलने के लिए छात्र छात्रों को प्रेरित किया! बुरा मत देखो, बुरा मत कहौ, बुरा मत सुनो ,को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरणा दी! लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुये उनके जीवन संबंधित प्रसंग को सुनाया। इस अवसर पर रजत साहू , विकास अहीर, आयशा बानो, सुमेरा बानो ने अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर निर्मला गौतम , ज्योति गोड़ , श्रीराम मीणा, काजल सकवार, नीलू साहू आदि शिक्षकों ने भी छात्र छात्रों का मार्गदर्शन किया!