गांव जांडली कलां में एक युवक ने अपने चचेरे भाइयों पर ही अपहरण कर मारपीट का आरोप लगाया है। युवक ने शोर मचाया तो अपहरण कर दूसरी जगह ले जाकर मारपीट की गई है। घायल युवक को भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां उन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया गया
पुरानी रंजिश के चलते किया हमला
पुलिस ने पति-पत्नी व उनके दो बेटों के खिलाफ मारपीट, छीनाझपटी व अपहरण के आरोप में 323, 341, 379 बी, 365, 34 में मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में जांडली कलां निवासी 28 वर्षीय बिंद्र सिंह ने बताया कि उसका व उसके चाचा के बेटे कुलदीप का राजबीर व उसके परिवार के साथ पुराने झगड़े को लेकर रंजिश चल रही है।
ढाई हजार रुपये की नकदी भी चाेरी की
रविवार शाम को वे दोनों अपने खेत से बाइक पर सवार होकर जलघर के पास नलके से पानी लेने जा रहे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार रास्ते में एक बाइक रेहड़े पर आए राजबीर, उसकी पत्नी कृष्णा व बेटों शीलू, सुनील ने उनका रास्ता रोककर उन पर लोहे की राड से हमला कर दिया। आरोप है कि जब उसने शोर मचाया तो कुछ दूरी पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई। उसके जेब ढाई हजार रुपये की नकदी भी चाेरी कर ले गए।