स्वच्छ भारत दिवस का हुआ समापन 

नैनवा नगर पालिका परिसर में भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता की सेवा अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मोती शंकर नागर ने बताया की स्वच्छ भारत दिवस के समापन समारोह पर सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रेम बाई गुर्जर उपाध्यक्ष आबिद हुसैन,वार्ड पार्षद दुर्गा लाल सैनी कार्यवाहक सफाई निरीक्षक महावीर सैनी स्वच्छ भारत मिशन के एमआईएस इंजीनियर राहुल जैन कार्यवाहक जमादार इरशाद मोहम्मदन घश्याम जमादार एवं अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।