राजस्थान में तेज बारिश ने कई जिलों के हालात बिगाड़ दिए है। कई इलाकों में अभी भी भारी बारिश का दौर बना हुआ है। रविवार को करीब दो घंटे तक जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई। इसके बाद शाम छह बजे बाद फिर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक रुक-रुक कर चलता रहा। शहर में 98 मिलीमीटर (करीब चार इंच) पानी बरसा। सोमवार को सुबह से फिर बारिश शुरू हो गई है। कई जिलों में बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अगले 120 मिनट के लिए चेतावनी जारी की है। विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली और टोंक जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।वहीं, मौसम विभाग ने करौली, कोटा, बारां, बूंदी, भरतपुर, अलवर, नागौर, धौलपुर और सीकर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जाहिर की है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं