श्री अग्रसेन जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकलेगी गुरूवार को
अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सजा खाटूश्याम का दरबार
बूंदी। अग्रसेन जयंती के तहत गुरूवार को श्री चारभुजा मंदिर से श्री अग्रसेन जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकली जाएंगी। इससे पूर्व बुधवार सांय अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खाटूश्याम का दरबार सजाया गया। जिसमें बाबा के भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए देई के राष्ट्रीय भजन प्रवाहक राजेंद्र अग्रवाल ने सभी को अपने भजनो से मंत्र मुग्ध किया। इस दौरान श्री अग्रसेन महाराज और खाटूश्याम बाबा के भजनों का सभी ने आनंद उठाया।
महिला मंडल की अध्यक्ष रिया गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चो के लिए विचित्र वेशभूषा, एकल नृत्य,  युगल नृत्य व तंबोला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वाति गोयल व मंच संचालन राजेश गोयल ने किया। कार्यक्रम मे अध्यक्ष अजय गोयल, युवा मण्डल अध्यक्ष सोमेश मंगल, राजकुमार गोयल, सोना गर्ग ने सहयोग किया। 
गुरूवार को निकलेगी आकर्षक शोभायात्रा
नवयुवक मंडल अध्यक्ष शुभम गोयल ने बताया कि जयंती के अवसर पर सुबह गाय माता को चारा डाला जायेगा तत्पश्यात अग्रसेन जी महाराज का हवन के साथ आह्वान किया जाएगा। हवन पूर्णाहुति के बाद श्री चारभुजा मंदिर चेनराय जी का कटला से अग्रसेन जी महाराज की शोभायात्रा निकलेगी, जो इंद्रा मार्केट, कोटा रोड, सब्जी मंडी रोड, लंका गेट रोड होते हुए सिलोर रोड श्री अग्रसेन सेवा सदन पहुंचेगी। जहां आयोजित आम सभा में पारितोषिक वितरण भी किया जाएगा। 

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |