मशहूर उद्योगपति श्री के एल पटावरी को सूरत में महावीर प्रवाह का स्वर्ण जयंती अंक प्रदान किया 

शुक्रवार 8 नवम्बर 2024 को प्रातः में सूरत के संयम विहार स्थित महावीर समवसरण में तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की पावन सन्निधि में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा KLJ ग्रुप के प्रबन्धक श्री कन्हैयालाल पटावरी को 'अणुव्रत गौरव-2024' के सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल रिजन-8 के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर गणपत भंसाली द्वारा श्री पटावरी को 'महावीर प्रवाह' का स्वर्ण जयंती अंक प्रदान किया गया। संयोग से इस अवसर पर रिजन-6 के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश बांठिया अणुव्रत अधिवेशन में सम्मिलित होने सूरत आए हुए थे तो 'महावीर प्रवाह' के स्वर्ण जयंती का अंक उनके द्वारा भी श्री पटवारी को प्रदान किया गया। ये उल्लेखनीय है की के एल जे ग्रुप एक बड़ा कॉरपरेट ओद्योगिक समूह है व दिल्ली, अंकलेश्वर, वापी आदि शहरों में इस ग्रुप की अनेक ओद्योगिक इकाइयां है व इस समूह द्वारा प्रतिवर्ष CSR के तहत करोड़ो रु का अनुदान जन सहायतार्थ सेवा कार्य मे सलंग्न समाज सेवी संगठनों को जन हितार्थ प्रदान करते हैं।