कोटा 2 अक्टूबर।सामाजिक सेवा व महिला सशक्तिकरण में अग्रणी नक्षत्र ग्रुप के इस वर्ष भी 51 मई बालिकाओं को गोद लेकर सफल जीवन की कड़ी में सहयोग हेतु सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ने का लक्ष्य लिया।नक्षत्र ग्रुप की नीलम विजय ने बताया कि इस अवसर पर बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना हेतु नवरात्रि की पूर्व संध्या पर शहर की महिला शक्ति सिटी एसपी श्रीमती अमृता दुहन जी ने डाकघर पुस्तिका का विमोचन कर वितरित की ।

गार्गी चौहान व शिप्रा मित्तल ने जानकारी दी कि विगत वर्षों से नक्षत्र एनजीओ महिलाओं के हित में सामाजिक व सेवा तथा परिवार हित के अनेक कार्य करता आ रहा है।ऋचा विजय व कीर्ति खंडेलवाल ने आगामी 16-17 अक्टूबर को झालावाड़ रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन पर दो दिवसीय एक्जीबिशन कम सेल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 140 से ज्यादा महिला उद्यमियों द्वारा अपने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जो कि देश के विभिन्न प्रान्तों व राजस्थान के अन्य जिलों से भाग लेने आ रही है।

स्मिता पाटनी व प्रीति जैन ने शहर पुलिस अधीक्षक से आयोजित होने वाली एक्जीबिशन में मुख्य आतिथ्य के लिये आग्रह किया और बताया कि उत्पादों से घर चलाने में सक्षम ना होने या दिव्यांग स्थिति व ज़रूरतमंद महिलाओं को एक्जीबिशन में नक्षत्र ग्रुप द्धारा निशुल्क स्टॉल उपलब्ध करवाया है।सिटी एसपी श्रीमती अमृता दुहन ने नक्षत्र के एक्सपो पर अग्रिम शुभकामनाएँ दी व महिला उद्यमियों को एकजुट कर महिला शक्ति के माध्यम से व्यापारिक समुदाय में उल्लेखनीय बदलाव लाने वाला बताया और कहा कि महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों से देश की आर्थिक वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता है।इस अवसर पर 51 कन्याओं के सहयोग हेतु जमा राशि की पुस्तकें व नक्षत्र के पोस्टर का विमोचन किया जिसमें मुख्य रूप से नीलम विजय,गार्गी चौहान,ऋचा विजय,कीर्ति खंडेलवाल,शिप्रा मित्तल,स्मिता पाटनी व प्रीति जैन उपस्थित रही।