अजमेर के ब्यावर में पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता एसडी गहलोत से मुलाकात की और समस्या के बारे में अवगत करवाया

ब्यावर शहर के वार्ड संख्या 24 व 25 के वाशिंदों ने मंगलवार को वार्ड पार्षद भरत बंधीवाल के नेतृत्व में टटागढ़ रोड स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता एसडी गहलोत से मुलाकात की. 

सहायक अभियंता एसडी गहलोत से की गई मुलाकात के दौरान क्षेत्रवासियों ने बताया कि वार्ड संखया 24 व 25 के नेहरू गेट और वर्धमान कालेज के आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल समस्या बनी हुई है. 

पेयजल वितरण के दौरान हमेशा कम प्रेशर से पेयजल वितरण किया जाता है, जिसके कारण क्षेत्रवासियों के पेयजल समस्याओं का सामना करना पड़ता है. क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस बाबत पूर्व में भी विभागीय अधिकारियों तथा प्रशासन को अवगत कराया गया. 

इस पर जिला कलेक्टर ने मौका-मुआयना भी किया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. क्षेत्रवासियों ने 5 दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर जलदाय विभाग कार्यालय में धरना देने की भी चेतावनी दी है.