ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी कि जयंती पर गांधी उद्यान स्थित प्रतिमा स्थल पर ब्लॉक अध्यक्ष जयेश श्रृंगी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं महात्मा गांधी की जीवनी प्रकाश डाल कर श्रद्धांजलि दी गई। ब्लॉक अध्यक्ष जयेश श्रृंगी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का सत्य और अहिंसा का मार्ग हमें आज भी सही दिशा दिखाता है। उन्होंने कहा था, "जो आपके भीतर है, वही आपके बाहर है।" हम उनके सिद्धांतों को अपनाकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें जहाँ समानता, शांति और सद्भावना हो। ब्लाक अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी ने बताया कि बापू, राम नाम की डोर से आखिरी पल तक बंधे रहे। उनके विचार- दृष्टिकोण, उनकी निर्भीकता, स्पष्टवादिता, सकारात्मकता, उनका जीवन हमेशा राह दिखाते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अहिंसात्मक नीतियों और सत्य के प्रति अडिग विश्वास ने देश को स्वाधीनता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हम उनके आदर्शों और शिक्षाओं को आत्मसात कर, एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें। शहर जिला उपाध्यक्ष हेमराज गौतम ने कहा कि महात्मा गांधी एक विचारधारा हैं, जो हमें नफरत और हिंसा से लड़ने की शक्ति देते हैं। बापू के दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम समाज में न्याय की स्थापना कर सकते हैं। इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हेमराज गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी, मंडल अध्यक्ष श्याम गौतम, संजय जैन, प्रवीण नंदवाना, पूर्व पार्षद आनंद पाटनी, अजय कासलीवाल, रेहाना अंसारी, पंकज सक्सेना, मुकेश अजमेरा, संजय पटौदी, रोहित व्यास, शिवराज गुर्जर, सिद्दीक अंसारी, शमशाद भाई, राहुल गुर्जर, अनिरुद्ध माहेश्वरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।