नमाना कस्बे में राव सूरजमल जी की छतरी को लेकर सर्व समाज ने मुख्यमंत्री के नाम थाना अधिकारी को सोपा ज्ञापन,
महाराजा राव सूरजमल जी की छतरी का पुनर्निर्माण एव अष्टधातु निर्मित पैरों का नाम और कोटा बूंदी एयरपोर्ट का नामकरण राव सूरजमल एयरपोर्ट के नाम से किए जाने की मांग की, इन्हीं सब को लेकर आज सर्व समाज ने नमाना थाना अधिकारी धर्माराम चौधरी को ज्ञापन सोपा ,इस दौरान उपसरपंच चंद्रवीर सिंह सोलंकी, इंदर राज सिंह ,विक्रम सिंह, देवराज राठौर ,प्रवेश शर्मा, नवल किशोर भट्ट, हंसराज सिंह, हनी सिंह सहित आदि मौजूद रहे,