कनवास. कस्बे के समाजसेवी पूर्व पेंशनर समाज के अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नन्दलाल गौतम का आकस्मिक निधन होने पर निजी विद्यालय संघ स्कूल शिक्षा परिवार जयपुर से प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेश महासचिव श्रवण बोहरा, प्रदेश सचिव नागौर डीडवाना से मुतलिफ कोतवाल मुन्नासर,प्रदेश संगठन सचिव टोंक मालपुरा से त्रिलोक सुमन,प्रदेश संयुक्त सचिव हरिओम गौतम,बारा जिला अध्यक्ष सीताराम सुमन,आईटी सेल प्रभारी जरीफ अहमद खान सहित स्कूल शिक्षा परिवार जयपुर की टीम ने निजी आवास कनवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी रघुकुल नन्दन गौतम ने बताया कि पिताजी आरम्भ से ही समाजसेवी व स्कूल डुयूटी के समय भी गरीब व असहाय बच्चों की सहायता करते थे और सेवानिवृत्त होने पर भी वह समाजसेवा करते रहै।